Internal parasite पशुओं में अंत:परजीव
Worm in stomach know as endoparasitic infections.
जिसमें पाचन नली में भी अनेक प्रकार के परजीवी पाए जाते हैं जिन्हें internal parasite कहते हैं हैं| ये पशु के पेट, आंतों (intestine), यकृत (liver) उसके खून (blood ) व खुराक (feed )पर निर्वाह करते हैं जिससे पशु कमज़ोर हो जाता है तथा वह अन्य बहुत सी बीमारियों का शिकार हो जाता है जेसे दस्त (diarrhea)| इससे पशु की उत्पादन क्षमता में भी कमी आ जाती है|
पशुओं को उचित आहार देने के बावजूद यदि वे कमजोर दिखायी दें तो इसके गोबर के नमूनों का पशु चिकित्सालय में परीक्षण करना चाहिए| परजीवी के अंडे गोबर के नमूनों में देखकर पशु को उचित दवा दी जाती है जिससे parasite नष्ट हो जाते हैं|
0 Comments