बबेसिओसिस or टिक फीवर
(पशुओं के पेशाब में खून आना):
Blood में infection आम सा है.
यह बीमारी पशुओं में एक आम सी बात जो प्रोटोज़ोआ protozoa कहते हैं से होती है| बबेसिया babesiosis प्रजाति के प्रोटोज़ोआ पशुओं के blood में चिचडियों के माध्यम से प्रवेश के जाते हैं तथा वे रक्त की लाल रक्त कोशिकाओं में infections form करने से जाकर अपनी संख्या बढ़ने लगते हैं जिसके फलस्वरूप लाल रक्त कोशिकायें नष्ट होने लगती हैं| लाल रक्त किशिकाओं में मौजूद hemoglobin पेशाब के द्वारा शरीर से बाहर निकलने लगता है जिससे पेशाब का रंग कॉफी के रंग का हो जाता है| कभी-कभी उसे blood वाले दस्त भी लग जाते हैं| इसमें पशु खून की कमी हो जाने से बहुत कमज़ोर हो जाता है पशु में पीलिया के लक्षण भी दिखायी देने लगते हैं तथा समय पर इलाज ना कराया जाय तो पशु की death हो जाती है|
उपचार व रोकथाम:- |
साफसफाई बहुत ही आवश्यक है
Immunity booster bahut लाभ देता है
साफ पानी उपयुक्त है
बिरेनिल के टीके पश के भर के अनुसार मांस में दिए जाते हैं तथा खून बढाने वाली दवाओं का प्रयोग किया जाता हैं|
उन्हें चिचडियों के प्त्कोप से बचना जरूरी है क्योंकि ये रोग चिचडियों के द्वारा ही पशुओं में फैलता है|
0 Comments