नाभि रोग
यह एक infection है जो नाभि के आस
ल हो जाता है
लक्षण
- नाभि के आस – पास सूजन हो जाती है, जिसको छूने पर रोगी बछड़े को दर्द होता है ।
- बाद में सूजा हुआ जगा मुलायम हो जाता है तथा उस स्थान को दबाने से खून मिला हुआ पीव निकलता है।
- बछड़ा सुस्त हो जाता है।
- बुखार रहता है।
चिकित्सा
- सूजे हुए भाग को बार बार गर्म पानी से सेंकना चाहिए।
- घाव का मुहं खुल जाने पर उसे अच्छी तरह साफ कर उसमें एंटीबायोटिक (antibiotics) पाउडर भर देना चाहिए। इस उपचार को जब तक घाव भर न जाए तब तक चालू रखना चाहिए।
0 Comments