injury घाव और उनका ईलाज

Injury याने घाव 


पशुओं को घाव याने injury हो जाना आम बात है। चरने के लिए बाड़ा तपने के सिलसिले में तार, काँटों या झड़ी से काटकर अथवा किसी दुसरे प्रकार की चोट लग जाने से पाशु को घाव हो जाता है। बैल को घाव हो जाता है और किसानों की खेती – बारी चौपट हो जाती है। बैल के कंधों पर पालों की रगड़  से भी सूजन और घाव हो जाता है। ऐसे सामान्य घाव और सूजन को ठीक kar देना चाहिए 

रोकथाम 

  1. सहने लायक गर्म पानी में  potash या फिनाइल मिलाकर घाव को wash करना चाहिए।
  2. अगर घाव में कीड़े हो तो turpine oil में भिंगोई हुई पट्टी बांध देनी चाहिए।
  3. मुंह के घाव को, फिटकरी के पानी से धोकर छोआ  और boric acid का घोल लगाने से फायदा होता है।
  4. शरीर के घाव पर नारियल के तेल में ¼ भाग तारपीन का तेल और थोड़ा सी कपूर मिलाकर लगाना चाहिए।
  5. और भी मेडिसिन use कर सकते है 

Post a Comment

0 Comments