छाले रोग (viral)
यह viral disease हे
जो आयन एवं थनों में छाले पड जाते हैं जो बाद में घाव बन जाते हैं | जिससे थनैला(Mastitis) रोग होने का भय उत्पन्न हो जाता है |
बचाव : बीमार पशु को Quarantine करना चाहिए
घाव में Antiseptic Cream चाहिए |
पोंकनी रोग
यह भी viral रोग हैं, इससे काफी पशुओं की Death हो जाती हैं,
बीमारी में बुखार 105 f– 107 F तक आता है,
दस्त आते है,
मुंह, जीभ तथा आतों में छाले पड जाते हैं |
पशु कमजोर होता है
लड़खड़ाने लगता है
गिर जाता है और मर जाता है |
बचाव : निरोगी पशुओं में रोग से बचाव के लिए vaccine लगवा लेना आवश्यक है
यह टीका अक्टूबर से नवम्बर में लगाया जाता है | इसमें G.T.B. तथा लेपिनाज्ड वैक्सीन मुख्य हैं |
आज कल रिंडरपेस्ट उन्मूलन कार्यक्रम चल रहा है इस हेतु R. P. खोज कार्य जारी है इसलिये टीकाकरण रूखा है
0 Comments