Heat stress
धुप काले में गर्मी के कारन पशु अधिक हांफता है | यह पशु की सही स्वास्थ का लक्षण नहीं है | किसान पशु की स्वास्थ्य की जानकारी हफ्ने से प्राप्त कर सकते हैं |
पाशु के मुख को देखते एक मिनट में हापने की गती मालुम कर सकते है।
हाँफना तथा शरीर हिलना
लार गिरती है और पशु छाव की खोज मे चर नहीं पाता है
पहचान
| हांफने का दर याने स्वसन दर / मिनट पशु की तबीयत का अंदाजा देता है
1....40 से कम हो तो सामन्य स्थिती
2....40 से 70 दर मिनट में मतलब हल्का हाँफना, लार गिरती तथा साइन में हलचल नहीं होती |
3.....70 से 120 दर मिनिट मतलब हल्का हाँफना, लार गिरती है लेकिन मूंह बन्द रहता है |
4.....70 से 120 दर मिनट में मतलब 3 के समान लेकिन मूंह खुला लेकिन जीभ बाहर नहीं निकलती |
5.....120 – 160 दर मिनट में मतलब मूंह खुला होता है, लार गिरती है | गर्दन लंबी एवं सिर ऊपर रहता है |
6......120 से 160 दर मिनट में मतलब 5 की तरह लेकिन जीभ कुछ बाहर निकलती है और कभी – कभी पूरी बाहर आती है, साथ ही बहुत अधिक लार गिरती है |
7......160 से अधिक दर मिनट में मतलब मूंह खुला, साथ ही जीभ लंबे समय तक पूरी बाहर निकली हुई अत्यधिक लार गिरती है |
परिणाम
1. पशु में कमजोरी आना
2. दस्त हो जाती है
3. पशु का चरने ,खाने, पानी पीने पर असर करता है
4. दुधारू पशु का दूध घट जाना तथा पशु गंभीर रूप से मिनरल और electrolyte का elimination होता है
5.इसका असर गाभीण पाशु पर अधिक होता है
6. पशु का गाभण ना होना तथा heat पर ना आना भी कारण हो सकता है
उपाय
1. पशु को छाव दार एवं थंडी जगह पर ही बंधे
2. साफ पानी पिलाए और टाइम टू टाइम पिलाएं
3. पानी में electrolytes युक्त पाउडर मिलाए
4. HF, jersey जेसे पाशु को धूप में ना बांधे
5. भोजन सिम्पल ही खिलाए में feed supplements का समावेश करे
6. पशु को ठंडे पानी से धोए
7. अगर जादा ही स्थिती दिखे तो चिकित्सक को सूचित करे.
औषधि
1. Problend powder (virbac)
0 Comments